लखनऊ। यूपी में सोमवार देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादला हुए हैं. इनमें सात जिलों के एसपी भी शामिल हैं, जिनमें अयोध्या एसपी राजकिरण अय्यर को गोरखपुर का नया एसपी बनाया गया है.
जबकि, गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, कई अन्य डीआईजी और एसएसपी स्तर के अधिकारियों के पदस्थापन में भी बदलाव किए गए हैं.
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है. कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव को इटावा की कमान सौंपी गई है. तबादला सूची में गाजियाबाद के पुलिस उपआयुक्त राजेश कुमार सिंह को कौशांबी का नया एसपी बनाया गया है. फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है. संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है. गोरखपुर में एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है. एसीओ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा को गोरखपुर का एसपी रेलवे बनाया गया है.
DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण को मिली ये जिम्मेदारी
अयोध्या और गोरखपुर के एसपी सहित कई जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सोमवार देर रात हुए आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण भी शामिल हैं. उनको वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है. इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर भेजा गया है. पीएसी लखनऊ में तैनात अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया है.
ये अफसर भी हुए इधर से उधर
योगी सरकार ने देर किए आईपीएस अफसरों के फेरबदल में सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी को बरेली रेंज का जिम्मा दिया गया है. फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है. इसके अलावा संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है. वहीं, गोरखपुर में एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है. एसीओ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा को गोरखपुर का एसपी रेलवे बनाया गया है. साभार टीवी 9.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें