पत्नी की दोहरी जिंदगी से परेशान पति ने थाने में लगाई गुहार,दिनभर पति के साथ. रात होते ही प्रेमी की बाहों में!

पत्नी की दोहरी जिंदगी से परेशान पति ने थाने में लगाई गुहार,दिनभर पति के साथ. रात होते ही प्रेमी की बाहों में!

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी की दोहरी जिंदगी से इस कदर परेशान हो गया कि थाने पहुंचकर फरियाद करने लगा।

युवक का कहना है कि उसकी पत्नी दिनभर उसके साथ रहती है और रात होते ही अपने प्रेमी के पास चली जाती है। परेशान पति ने कहा कि न तो पत्नी तलाक देती है, और न ही ठीक से रिश्ते निभा रही है।

"मुझे चैन से जीने दो"थाने पहुंचा पति

वाराणसी के एक युवक ने पुलिस से मदद मांगते हुए कहा कि वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। उसकी पत्नी ने उसका जीवन नरक बना दिया है। युवक की यह फरियाद अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दिनभर उसके साथ सामान्य व्यवहार करती है, लेकिन रात होते ही वह अचानक गायब हो जाती है। जब उसने अपनी पत्नी का पीछा किया तो सच्चाई सामने आई। वह महिला पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक के पास जाती थी। यह सिलसिला महीनों से चल रहा है।

तलाक मांगने पर पत्नी ने किया इनकार

जब पति ने इस दोहरे रिश्ते से छुटकारा पाने के लिए तलाक की मांग की, तो पत्नी ने तलाक देने से भी इनकार कर दिया। युवक का कहना है कि वह किसी तरह की कानूनी लड़ाई नहीं चाहता, सिर्फ चैन से जीना चाहता है।

थाने में जब पुलिस महिला को लेकर आई तो उसने अपने पति को पहचानने से ही इनकार कर दिया। उसने कहा, "मैं इन्हें नहीं जानती, ये कौन हैं?" इस पर युवक और ज्यादा आहत हो गया और उसने साफ कहा "अब मैं इस रिश्ते को खत्म करना चाहता हूं, मुझे शांति चाहिए।"

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

ऐसे मामले पहले भी देश के कई हिस्सों में सामने आ चुके हैं। इंदौर और मेरठ जैसे शहरों में कुछ पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या तक कर दी थी। इसी डर से अब कुछ पतियों ने खुद अपनी पत्नियों की दूसरी शादी कराकर खुद को सुरक्षित किया। पुलिस ने फिलहाल पति की शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और प्रशासन को इसमें निष्पक्षता बरतनी चाहिए। साभार टीवी 9.

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने