जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में रविवार की दोपहर आम के बगीचे में दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहे युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने मौके पर जाकर पूछताछ की।
पुलिस ने मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्जकर हत्यारोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस के अनुसार, जंगीपुर गांव निवासी छोटेलाल उर्फ छोटू (27) रविवार की सुबह अपनी मां से यह कहकर निकला था कि हैदरपुर बाजार जा रहा है। दोपहर में चाचा के लड़के मैन बहादुर को सूचना मिली कि छोटेलाल की बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
छोटेलाल सूरत में रहकर चालक की नौकरी कर घर परिवार चलाता था। वह 10 जून को अपने चाचा के लड़के सुमित की शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था। छोटेलाल अक्सर मित्रों के साथ घूमता रहता था। 24 जून को वह सूरत जाने वाला था। मां मैना देवी ने आरोप लगाया कि घर पर एक मित्र आकर उसको ले गया था। कहा था कि आज शाम को एक मित्र का जन्मदिन है। मैना देवी पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। बहन चुनमुन एवं बिंदु भाई की मौत से बेसुध हैं।
छोटेलाल अपने चचेरे भाई अमित गौतम व गांव के दोस्त अशोक गौतम भुंडा के साथ दुकान से शराब खरीदकर चितौड़ी के बाग में पी रहा था। इसी दौरान उसका दोस्त अमन भी पहुंचा। किसी बात को लेकर विवाद में फायरिंग हो गई। गोली छोटेलाल को लग गई। मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के चचेरे भाई अमित गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है।शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
एसपी डाॅ. कौस्तुभ कुमार ने बताया की अशोक गौतम भुंडा की बातचीत छोटेलाल की पत्नी से भी होती थी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साभार ए यू।
![]() |
छोटेलाल उर्फ छोटू 27,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें