जमीन विवाद में दबंग ने ट्रैक्टर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट,पूरे गांव में तनाव का माहौल;वीडियो शामिल

जमीन विवाद में दबंग ने ट्रैक्टर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट,पूरे गांव में तनाव का माहौल;वीडियो शामिल

कुशीनगर। जनपद के चौरा खास थाना क्षेत्र के जौरा बाजार अंतर्गत कनौरा गांव में शनिवार शाम को जमीन के विवाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई। दबंग द्वारा ट्रैक्टर से कुचल दिए जाने के कारण एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनौरा गांव निवासी अजय यादव एक विवादित जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचा था। उसी दौरान गांव के ही युवक रवि यादव (20) ने इसका विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विरोध से बौखलाए अजय यादव ने रवि को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन घायल रवि को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। हालात को देखते हुए चौरा खास, तुर्कपट्टी, विशुनपुरा, पटहेरवा, तमकुहीराज सहित कुल छह थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। गांव में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।

थाना समाधान दिवस पर सवालिया निशान

थाना समाधान दिवस महज फॉर्मेलिटी रह गई है। राजस्व संबंधी विवादों का निपटारा नहीं हो पा रहा है जिसके चलते इस तरह की घटनाएं आए दिन जनपद में हो रही है। इसी जमीन के संबंध थाने पर भी सूचना दी गई थी। लेकिन समय रहते अगर प्रशासन ने सतर्कता दिखायी होती तो आज एक युवक की जान नहीं गई होती। क्या जमीन की कीमत किसी की जान से लगाई जा सकती है। गांव की महिलाएं बार-बार चिल्लाकर कह रही है की जमीन तो वहीं रह जाएगी लेकिन जीवन वापस नहीं आएगा। साभार एनटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/rchaudhary_/status/1934054295797956642?s=1

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने