Viral Video: कहते हैं मोहब्बत के मैदान में अगर तीसरा आया तो संग्राम तय है. और जब बात शादीशुदा रिश्तों की हो तो आग में घी डालने जैसा काम हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक तगड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और ठहाके भी लगा रहे हैं.
इसमें एक पत्नी ने अपने गुस्से का ऐसा तूफान छोड़ा कि सामने वाली प्रेमिका के सारे होश उड़ गए. बाल पकड़कर चांटे पर चांटे और गुस्से में तमतमाती बीवी के तेवर देखकर तो आसपास के लोग भी सहम गए. वीडियो इंटरनेट पर तबाही ला रही है जिसे देखने के बाद लोग दांतो तले उंगलियां चबा रहे हैं.
पति की प्रेमिका की सरेआम कुटाई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को बीच सड़क पर धर दबोचा है. प्रेमिका खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है, बार-बार हाथ जोड़ रही है, आंखों में आंसू हैं और मुंह से बार-बार निकल रहा है "माफ कर दो बहनजी, गलती हो गई." लेकिन पत्नी के गुस्से का गीजर अब उबल चुका है. उसने प्रेमिका के बाल कसकर पकड़ लिए हैं और बार-बार थप्पड़ रसीद कर रही है. आसपास खड़े लोग दोनों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पत्नी किसी की सुनने को तैयार नहीं.
बाल पकड़े फिर मारे चांटे
गुस्से में भरी पत्नी लगातार प्रेमिका को सुनाती है "मैंने तुझे पहले भी समझाया था. एक बार गलती हो गई, दो बार हो गई, लेकिन तू फिर भी मेरे पति से फोन पर बातें करती रही. अब भुगत इसका नतीजा." भीड़ में कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं तो कुछ बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग वीडियो को लाइक भी कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे बहन छोड़ दे, मर जाएगी वो. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों के साथ यही सलूक होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पति को भी इसी तरह से कूट, कहां छिप गया वो? साभार एबीपी न्यूज।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1933493780239515933?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें