शादी के महज 18 घंटे बाद ही लड़के ने दुल्हन को रखने से किया इंकार,लड़की ने शादी के बाद बोला 'राजपूत नहीं, यादव हैं हम'

शादी के महज 18 घंटे बाद ही लड़के ने दुल्हन को रखने से किया इंकार,लड़की ने शादी के बाद बोला 'राजपूत नहीं, यादव हैं हम'

शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी में हुई एक शादी महज 18 घंटे ही चली. शादी के 18 घंटे बाद कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे ने ही दुल्हन को अपने साथ रखने से मना कर दिया. इस शादी के टूटने के पीछे वजह बताई गई है कि दुल्हन ने अपनी जाति को गलत बताते हुए शादी की थी.

दुल्हन ने शादी से पहले खुद को राजपूत बताया था लेकिन जब उसकी असली जाति शादी के 18 घंटे बाद दूल्हे को पता चली तो उसने दुल्हन को साथ रखने से ही इनकार कर दिया और कहा कि वह इस शादी को नहीं मानता.

18 घंटे चली इस शादी का मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है. जिले के करैरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी होने के महज 18 घंटे ही गुजरे थे कि दूल्हे को पता चला कि लड़की की असली जाति राजपूत नहीं बल्कि यादव है. बस क्या था दूल्हे ने दुल्हन को अपने साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया था. हालांकि ये रिश्ता जातिवाद की बलि चढ़ गया. बाद में दोनों परिवार थाने पहुंचे और आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया.

शादी के बाद टूटा रिश्ता

इन दोनों की शादी बाकायदा मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए जयमाला पहनाकर हुई थी. हिंदू रीति रिवाज से मंत्र भी पढ़े गए और पुजारी के साथ कई रिश्तेदार गवाह के रूप में शामिल थे. यह शादी 18 घंटे से ज्यादा नहीं चल सकी क्योंकि इसमें जाति सामने आ गई. शादी समारोह में शामिल हुए दोनों परिवारों के बीच जश्न का माहौल था और सभी खुशी से झूम रहे थे इसी बीच दुल्हन के भाई ने शराब पी और नशे में स्वीकार कर लिया कि वे लोग राजपूत नहीं हैं, यादव हैं… जब विरोध हुआ तो युवती का भाई मौके से भाग गया और इसी बात पर यह शादी टूट गई.

थाने पहुंचे दोनों परिवार

जाति पर आकर रिश्ते खत्म करने वाली इस कहानी में आखरी स्क्रिप्ट थाने में लिखी गई. दोनों परिवार रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार हुए. सहमति से बात हुई और रिश्ता खत्म हो गया. मामला आपसी सहमति से निपटा. रक्सा थाने के प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि दोनों पक्ष शादी तोड़ने की बात को लेकर थाने आए थे. लेकिन उन्हें कोर्ट के जरिए कार्रवाई करने की सलाह दी गई. किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने