इस वीडियो को देखकर आप नही रोक पाएंगे अपनी हंसी,राजहंस को पसंद नहीं आया शख्स का पानी में नहाना,फिर.. देखें वीडियो

इस वीडियो को देखकर आप नही रोक पाएंगे अपनी हंसी,राजहंस को पसंद नहीं आया शख्स का पानी में नहाना,फिर.. देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. @AMAZlNGNATURE की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पानी में बड़े मजे से नहा रहा है.

शख्स मजे से पानी में तैर रहा है. इधर, तालाब में मौजूद राजहंसों को शायद शख्स का पानी में नहाना पसंद नहीं आया. दोनों राजहंसों में अचानक से शख्स पर अटैक कर दिया. वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

राजहंस ने शख्स पर किया हमला

वीडियो में दिख रहा है कि नहा रहे शख्स के सामने से दो राजहंस तेजी से उसकी तरफ आ रहे हैं. स्वान (SWAN) के मूड को देखकर ही लग रहा है कि ये हमला कर सकते हैं. वो शख्स भी शायद यह समझ गया, तभी वो स्वान के आगे बढ़ने पर पीछे हटने लगा. खतरे को भांपकर वो शख्स शायद पानी से निकलना चाह रहा था, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी, दोनों में से एक राजहंस ने शख्स पर हमला कर दिया. उसके सिर, पीठ, कमर पर राजहंसों ने अपनी पैनी चोंच से हमला कर दिया.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मेरे पति के बारे में मेरी सबसे अच्छी यादों में से एक वह है जब बत्तखों ने हम पर हमला किया था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘स्वान ने कहा कि यह मेरा क्षेत्र है, तुम यहां क्या कर रहे हो?’इसी तरह कई और यूजर ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने इमोजी डालकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. साभार पीके।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1939939871860150641?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने