हाजीपुर । जिले में एक बार फिर सांप रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां सांप रेस्क्यू के दौरान विषैले सांप ने रेस्क्यू करने वाले व्यक्ति को ही डस लिया और 2 मिनट के अंदर सांप पकड़ने में मास्टर व्यक्ति कि दर्दनाक मौत हो गई।
सांप पकड़ने वाले व्यक्ति की मौत का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो बेहद डरावना है। इसमें देखा जा सकता है कि सांप पकड़ने के बाद सर्प मित्र करतब दिखा रहा था, तभी सांप ने उसे डस लिया और दो मिनट के अंदर उसकी मौत हो गई।
घटना हाजीपुर के चक सिकंदर बाजार की है। यहां राशन दुकान में लोगों ने विशालकाय सांप देखा था। इसके बाद सांप रेस्क्यू करने वाले जेपी यादव को लोगों ने सूचना देकर रेस्क्यू करने के लिए बुलाया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेपी यादव सांपों को रेस्क्यू करना शुरू किया। जेपी यादव ने जब सांप को देखा तो वह भी दंग रह गए, क्योंकि सांप की लंबाई चौड़ाई काफी ज्यादा थी, जिसको लेकर जेपी यादव खुद चिंतित थे और कैमरामैन से कह रहे थे कि सांप की चौड़ाई को दिखाएं।
करतब दिखाने के दौरान सांप ने डसा
सांप एक टिन की चादर के नीचे छिपा हुआ था। ऐसे में वह कुछ देर तक इधर-उधर भागने में सफल रहा। आखिरकार जेपी यादव ने सांप को अपने कब्जे में ले और सांपों के साथ खेल दिखाने। करतब दिखाने के दौरान सांप ने जेपी यादव के दाहिने हाथ की उंगली में डस लिया। डरकर जेपी यादव ने सांप को छोड़ दिया, लेकिन चारों तरफ लोगों की भीड़ होने के कारण सांप भाग नहीं पता है। इसी बीच जेपी यादव ने अपने मित्र रविंद्र यादव से कपड़ा लेकर सांप के डसने वाली जगह को बांध लिया। इसके बाद प्लास्टिक के डिब्बे में सांप को बंद करने की कोशिश करने लगे।
दो मिनट के अंदर मौत
वीडियो में देखा जा सकता है कि जेपी यादव सांप को पकड़ कर एक डिब्बे में बंद करना चाहते हैं। वह कई बार कोशिश भी करते हैं, लेकिन सांप का विष उनके शरीर में असर करने लगता है और वह सांप को डिब्बे में बंद करने से पहले ही बेहोश होकर गिर जाते हैं। सांप उनके हाथों से छूट जाता है। बेहोश पड़े जेपी यादव को देखते हुए लोग सांप को जान से मारने की बात करने लगते हैं। इस बीच कुछ लोग सांप मारने की कोशिश कर रहे लोगों को रोक देते हैं। माहौल अफरा तफरी का हो जाता है और जेपी यादव की मौके पर ही मौत हो जाती है। इसके बाद लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
8-10 फीट थी सांप की लंबाई
सांप रेस्क्यू करने वाले जेपी यादव पूरे इलाके के मशहूर व्यक्ति थे और उनके साथ गए रविंद्र कुमार ने बताया कि अब तक वह एक हजार से अधिक सांपों को पड़कर उनकी जान बचा चुके थे। हालांकि, विषैले कोबरा सांप ने रेस्क्यू के दौरान उन्हें डस लिया गया और वह दो मिनट के अंदर ही बेहोश होकर गिर गए। लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सांप की लंबाई 8 से 10 फीट थी। उजले रंग के कोबरा सांप को गहुमन भी कहते हैं।
2 महीने पहले समस्तीपुर में हुई थी सर्प मित्र की मौत
हाल ही में समस्तीपुर जिले में भी एक सांप रेस्क्यू करने वाले एक चर्चित व्यक्ति की सांप के ही डसने से मौत हो गई थी। अब रविवार को वैशाली जिले के मशहूर सर्प मित्र जेपी यादव की मौत हो गई। जेपी यादव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल हाजीपुर में कराया गया है और उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साभार केआईटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/GayaniBaba74892/status/1942230604008821214?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें