दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस,वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस,वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में अक्सर विवादों के वीडियो वायरल होते रहते हैं और लोग इसे शर्मनाक बताते हैं।

कभी कपल के बीच रोमांस तो कभी दो लोगों के बीच की लड़ाई अक्सर चर्चा में होती है। हालांकि रील बनाने के जुनूनी लोग यहां भी अपना टैलेंट दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं। यह सच है कि लोग इसके लिए कुछ भी कर जाते है। सोशल मीडिया पर Viral Video में इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां लड़की डांस करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान लोगों की परवाह किए बिना वह डांस कर रही है और उसे सिर्फ अपनी रील की पड़ी है जो शायद उसे वायरल करवा दे। Delhi Metro Viral Video देख लोग बिफर उठे।

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो में लड़की ने अश्लील डांस के साथ किए अजीबोगरीब इशारे

@Rupali_Gautam19 X चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में Delhi Metro Viral Video को लेकर लिखा गया, “मेट्रो वालों के मजे हैं 40 रुपये में यात्रा के साथ शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है।” वायरल वीडियो पर 37000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जहां आप देख सकते हैं कि ग्रे शिमर क्रॉप टॉप और ब्राउन पेंट में एक लड़की धमाकेदार डांस कर रही है। इस दौरान उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि सामने बैठे लोग उसे देख रहे हैं। वह न सिर्फ डांस करती है बल्कि अजीबोगरीब हरकत करती हुई भी नजर आती है।

लोगों का Delhi Metro Viral Video को लेकर फूट पड़ा गुस्सा

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जहां कुछ लोग लड़की की इस हरकत को देखकर एंजॉय कर रहे हैं। कुछ इसे इग्नोर कर रहे हैं जैसे सामने कुछ हो ही ना रहा हो। दिल्ली मेट्रो से लड़की के इस अश्लील डांस को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दिल्ली मेट्रो से इस पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं लोगों कहना है कि ना कानून का इन्हें खौफ है ना लोक लाज की मर्यादाएं हैं। यूजर्स इसे बेहयाई बताते हुए दिखे हैं। लोगों का गुस्सा Delhi Metro Viral Video पर फूट पड़ा है जहां लड़की के डांस ने उन्हें हैरान कर दिया। साभार डीएनपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Rupali_Gautam19/status/1941687516815294705?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने