JAUNPUR: अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार

JAUNPUR: अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। थाना बक्सा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग अनुसूचित जाति की बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ सदर परमानंद कुशवाहा के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में उ.नि.  बृजेश कुमार मिश्र तथा उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त प्रिन्स जायसवाल (पुत्र- सुरेश जायसवाल, निवासी- सुजियामऊ, थाना बक्सा) को सोमवार को लखौवा बाजार से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।

प्रिन्स जायसवाल पर थाना बक्सा में मुकदमा अपराध संख्या 272/25 के तहत बीएनएस की धाराएं 65(1), 351(3), 352, आईटी एक्ट की धारा 67बी, पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6, तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)5 में केस दर्ज है।

पीड़िता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया और आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने