ऐसा गाने वाला हाथी आपने कभी नहीं देखा होगा, अपने महावत के साथ ऐसे 'गाते' दिखे गजराज कि छू लिया सबका दिल, देखें वीडियो

ऐसा गाने वाला हाथी आपने कभी नहीं देखा होगा, अपने महावत के साथ ऐसे 'गाते' दिखे गजराज कि छू लिया सबका दिल, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने दो प्यारे हाथियों के साथ बैठी है और उन्हें गाना गाकर सुकून दे रही है.

वीडियो इतना शांत और प्यारा है कि देखने वालों की आंखें नम हो जा रही हैं. वीडियो में महिला कोई और नहीं, बल्कि थाईलैंड की जानी-मानी हाथी संरक्षक लेक चैलर्ट हैं, लेक चैल Save Elephant Foundation की फाउंडर हैं.

जैसे ही गाना शुरू हुआ, हाथी हुए शांत

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लेक चैलर्ट जमीन पर बैठी हैं और उनके पास दो बड़े हाथी खड़े हैं. वो धीरे-धीरे, बेहद प्यार से कोई गीत गा रही हैं. हैरानी की बात ये है कि जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, दोनों हाथी पूरी तरह शांत हो गए और एकदम ध्यान से उन्हें सुनने लगे. एक हाथी तो अपनी सूंड बढ़ाकर चैलर्ट को प्यार से छूता भी है, जैसे वो भी अपनी भावनाएं जाहिर कर रहा हो.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Lek Chailert नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि मुझे कैसे पता चलता है कि हाथियों को क्या चाहिए. मेरा जवाब हमेशा एक ही होता है, अपने दिल से सुनो. उनकी ज़रूरतें हमारी ही तरह होती हैं. उन्हें प्यार, खाना, सुरक्षा और खुशी चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंसान यह मानना बंद कर दे कि वह जानवरों से बेहतर है, तो शायद हम जानवरों की असली खूबसूरती और भावनाओं को समझ पाएंगे.

वीडियो देख भावूक हो गए लोग

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 1 लाख 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 17 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स करके अपनी भावनाएं खुलकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतना सुकून देने वाला वीडियो आज तक नहीं देखा." एक अन्य ने लिखा, "ये महिला हाथियों से ऐसे प्यार करती हैं जैसे अपने बच्चे हों." किसी ने तो ये तक कह दिया, "हमें जानवरों के लायक नहीं हैं, इनका प्यार तो बिना शर्त होता है. साभार जी मीडिया।

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DLschafzhzj/?igsh=MTgzYmxiMXE2bGk1bw==

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने