पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,4 महिला एक पुरुष गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,4 महिला एक पुरुष गिरफ्तार, देखें वीडियो

बरेली। जिले के नवाबगंज कस्बे के एक मकान में काफी समय से चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां छापामारी कर चार महिलाओं और एक युवक को मौके पर पकड़ लिया।

जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर के एक मकान में काफी समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। आस पड़ोस के लोगों ने मकान के अंदर रोज-रोज महिला और पुरुषों की आवाजाही देखी तो उन्हें वहां शक हुआ। बुधवार की शाम किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर चार महिलाएं और एक पुरुष को पकड़ लिया।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सभी महिलाएं कस्बे की हैं। जबकि पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम अरबाज पुत्र शराफत सेठ निवासी बड़ी बिहार थाना इज्जत नगर बरेली बताया। पुलिस को उनके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। गुरुवार को पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही चल रहा था धंधा
कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर के जिस मकान में देह व्यापार चल चल रहा था। वह कस्बा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही स्थित है। लेकिन काफी दिनों से चल रहे इस धंधे की पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस ने पांच महिलाएं और पांच युवक पकड़े, एक महिला और चार युवकों को छोड़ा
लोगों का आरोप है कि पुलिस जिस मकान में छापामारी कर पांच महिलाओं और पांच युवकों को पकड़ा था। जिसमें पुलिस ने एक महिला और चार युवकों को छोड़ दिया। जबकि चार महिलाएं और एक युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। इतना ही नहीं पकड़े गए युवकों और महिलाओं को पुलिस काफी देर तक पुलिस चौकी में ही बिठाए रही। वहां आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा होने के बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर आई। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1941027860220989500?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने