JAUNPUR: पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

JAUNPUR: पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

जौनपुर। बरेठी पुलिया के पास बृहस्पतिवार की रात पवांरा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पशुतस्कर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पशुतस्कर के पास से पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।थानाध्यक्ष पवांरा रमेश कुमार चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है। थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर बदमाश का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया। पुलिस देख कर उसने अपने असलहे से टीम को लक्ष्य साध कर फायर कर दिया। थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायर किया। इसके बाद बदमाश ने फायर बंद कर दिया। आगे बढ़कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर मनोज यादव निवासी गौरा माफी थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पशु तस्कर पर मुंगराबादशाहपुर, पवांरा जौनपुर व प्रतापगढ़ में आठ मुकदमे दर्ज हैं। तस्कर का चालान कर दिया गया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने