यातायात प्रबंधन में लगे होमगार्ड को कार से कुचलने की कोशिश,बोनट पर 5 किलोमीटर तक घुमाया,वीडियो शामिल

यातायात प्रबंधन में लगे होमगार्ड को कार से कुचलने की कोशिश,बोनट पर 5 किलोमीटर तक घुमाया,वीडियो शामिल

बरेली। यातायात प्रबंधन में लगे होमगार्ड अजीत कुमार की जान पर बन आई। उन्होंने शनिवार रात कार को वन-वे में जाने से रोकने की कोशिश की तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़े होमगार्ड को चालक ने पांच किमी तक ऐसे ही घुमाया, फिर मिशन कंपाउंड में छोड़कर भाग गया।

शहर निवासी 37 वर्षीय होमगार्ड अजीत कुमार सिंह यातायात पुलिस में ड्यूटी कर रहे हैं। शनिवार रात उनकी ड्यूटी चौपुला पुल के नीचे वन-वे प्रभावी कराने में टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ थी। वहां वन-वे में घुसने की कोशिश कर रही एक सफेद रंग की कार को उन्होंने रोकने की कोशिश की।

कार से कुचलने की कोशिश
होमगार्ड का आरोप है कि चालक ने कार रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। वह कार लेकर तेजी से होमगार्ड की ओर आया। खुद की जान बचाने के लिए होमगार्ड अजीत कार के बोनट पर चढ़ गए। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी तो अजीत ने बोनट को कसकर पकड़ लिया। चालक कार लेकर चौपुला पुल से बदायूं रोड पर भागा।

यह देख टीएसआई गजेंद्र सिंह अपनी कार से उसका पीछा करने लगे। बदायूं रोड पर नेकपुर चीनी मिल के पास गजेंद्र ने अपनी कार आगे लगा दी तो चालक ने उनकी कार में साइड मार दी और थोड़ा और आगे चला गया।

वायरलेस पर सूचना प्रसारित होने से आगे पुलिस बैरियर लगा चुकी थी तो चालक ने तुरंत कार चौपुला पुल की ओर मोड़ ली, फिर चौकी चौराहे की ओर चला गया। वहां से कार मिशन कंपाउंड की ओर मोड़ ली। इस दौरान गति कम हुई तो होमगार्ड ने कूदकर जान बचा ली। होमगार्ड को धमकाता हुआ चालक कार लेकर भाग निकला।

कार का नंबर ट्रेस, तलाश शुरू
रात करीब पौने 12 बजे हुई इस घटना के बाद जिले भर में नाकाबंदी करके कार की तलाश शुरू कर दी गई। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मौके पर पहुंचकर होमगार्ड से जानकारी ली। बताया कि कार का नंबर ट्रेस हो गया है। आरोपी पर रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी। होमगार्ड पूरी तरह ठीक है। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1946773383246754063?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने