जौनपुर। समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों से कुल 634 प्रार्थना पत्र आएं। मौके पर केवल 58 का निस्तारण किया गया।
मुुसहरों के आवास नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को फटकार लगाई। मड़ियाहूं: डीएम डा. दिनेश चंद्र और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 156 आवेदन में से केवल 19 का निस्तारण किया गया। रामपुर सकरा गांव के अरविंद बनवासी,बानीडीह के प्रेम शंकर बनवासी, सीठूपुर गांव के खरपतू बनवासी व रसूलहा के मैनेजर बनवासी कोटीगांव नेवादा गांव के छोटई बनवासी सहित लगभग 24 मुसहरों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाया। बीडीओ को निर्देश दिया कि रविवार को कैंप लगाकर पात्र मुसहरों को मौके पर पट्टा, पेंशन ,आवास, राशन कार्ड आदि सुविधाएं मुहैया कराएं। मछलीशहर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की अध्यक्षता में तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कुल 122 शिकायतें आईं। किसी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका है।
बदलापुर: तहसील सभागार में एसडीएम योगिता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 62 प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। केराकत: ब्लॉक सभागार में एसडीएम शैलेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 210 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। 22 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। 188 प्रकरणों को आवश्यक जांच और कार्रवाई के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया। शाहगंज: संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम कुणाल गौरव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुल 84 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर 11 का निस्तारण किया गया। साभार ए यू।
![]() |
डॉ.दिनेश चंद्र सिंह, डीएम जौनपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें