महोबा। सरकारी अस्पताल में जब डॉक्टर और नर्सें मरीजों को देखने की जगह बॉलीवुड गानों पर थिरकने लगें तो सवाल उठना लाजमी है। यूपी के महोबा ज़िले से सामने आए एक वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता पर फिर से प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में ड्यूटी समय के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने दरवाजा बंद कर फिल्मी धुनों पर डांस किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।
"तेरा रूप बल्ले-बल्ले" जैसे गानों पर थिरकते डॉक्टरों और नर्सों की यह मस्ती अब उन पर भारी पड़ गई है। वीडियो सामने आते ही विभाग ने कार्रवाई करते हुए सात कर्मियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया।
विदाई के बहाने हुई डांस पार्टी
मामला तब प्रकाश में आया जब एक कर्मचारी की विदाई के मौके पर आयोजित अनौपचारिक पार्टी का वीडियो सार्वजनिक हो गया। ड्यूटी के समय ऐसा आयोजन करना कई सरकारी नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
वीडियो में पुरुष और महिला स्टाफ साथ मिलकर डांस कर रहे हैं। जैसे ही यह दृश्य वायरल हुआ, जनता ने तीखे सवाल उठाए क्या अस्पताल मस्ती का अड्डा बन चुके हैं? मरीजों के इलाज की प्राथमिकता कहां गई?
तत्काल किए गए तबादले, कड़ी प्रशासनिक सख्ती
महोबा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशाराम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल वहां से हटाकर कुलपहाड़ के सीएचसी में स्थानांतरित कर दिया गया।
इसी क्रम में डॉक्टर श्वेता सचान को अकौना पीएचसी और फार्मासिस्ट सतीश को पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी पर भेजा गया। सीएमओ का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नर्सिंग स्टाफ पर भी गिरी गाज
वीडियो में दिख रही चार नर्सों के भी स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्टाफ नर्स जूली को खरेला, आराधना को बिलबई और दो अन्य को पनवाड़ी और ग्योड़ी भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से नई जगहों पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य महकमा अब इस घटना की तह में जाने की तैयारी में है। जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी गई है, जिसमें दो वरिष्ठ डॉक्टर और एक जिला कार्यक्रम प्रबंधक को शामिल किया गया है।
सीएमओ ने बताया कि जांच कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि आयोजन कब, कैसे और किनकी जानकारी में हुआ। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार वन इंडिया।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/SeetaPal1/status/1946558409194852405?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें