Viral Video: आजकल शादियों में डांस परफॉर्मेंस एक आम बात हो गई है. हर शादी में परिवार के सदस्य, चाहे वो बहन हों, भाभी, ननद या देवर; ग्रुप में या सोलो डांस करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं और तेजी से वायरल भी होते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे की भाभी ने अपने शानदार डांस से सभी का दिल जीत लिया. नई-नवेली दुल्हन की जेठानी के इस डांस ने इंटरनेट पर जबरदस्त तहलका मचाया है. उनकी खूबसूरती और एक्सप्रेशन देख लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
शादी में भाभी का डांस हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ग्रे रंग का खूबसूरत लहंगा पहन रखा है और 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म के गाने "कितनी तारीफा चाइ दिया तेनु" पर ग्रेसफुल अंदाज में डांस कर रही हैं. रंग-बिरंगे फूलों से सजे स्टेज पर उनका यह परफॉर्मेंस माहौल को और भी दिलकश बना देता है. वीडियो पर लिखा गया है: "यकीन कर सकते हो कि ये दूल्हे की भाभी हैं?"-और कमेंट्स में लोग उनके डांस और अंदाज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
क्या बोले यूजर्स?
भाभी के डांस पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक शख्स ने कमेंट किया, "डांस में कुछ खास नहीं था, लेकिन भाभी जी बेहद खूबसूरत हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुपट्टा नहीं होने से लहंगा कुछ अधूरा लग रहा है." तीसरे यूजर ने कहा, "इसमें चौंकने वाली क्या बात है, आखिर हैं तो भाभी ही!" हालांकि कई लोगों ने भाभी के डांस की तारीफ भी दिल खोलकर की है. किसी ने लिखा, "भाभी का डांस और अंदाज, दोनों लाजवाब हैं," तो किसी ने कहा, "उनके डांस ने स्टेज की रौनक ही बढ़ा दी." आपको बता दें, इस वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और कई लोग भाभी की परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनकी खूबसूरती पर भी फिदा नजर आ रहे हैं.
भाभी के डांस पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक शख्स ने कमेंट किया, "डांस में कुछ खास नहीं था, लेकिन भाभी जी बेहद खूबसूरत हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुपट्टा नहीं होने से लहंगा कुछ अधूरा लग रहा है." तीसरे यूजर ने कहा, "इसमें चौंकने वाली क्या बात है, आखिर हैं तो भाभी ही!" हालांकि कई लोगों ने भाभी के डांस की तारीफ भी दिल खोलकर की है. किसी ने लिखा, "भाभी का डांस और अंदाज, दोनों लाजवाब हैं," तो किसी ने कहा, "उनके डांस ने स्टेज की रौनक ही बढ़ा दी." आपको बता दें, इस वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और कई लोग भाभी की परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनकी खूबसूरती पर भी फिदा नजर आ रहे हैं. साभार जी मीडिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DLhcoN9JjEm/?igsh=ajRjbzliZjJrMnVx
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें