जाति छिपाकर कथा वाचने वाले मुकट सिंह यादव और संत सिंह की अग्रिम जमानत खारिज,जल्द होंगे गिरफ्तार

जाति छिपाकर कथा वाचने वाले मुकट सिंह यादव और संत सिंह की अग्रिम जमानत खारिज,जल्द होंगे गिरफ्तार

इटावा। जिले में जाति छिपाकर कथा वाचने के आरोपी कथावाचक मुकट सिंह यादव और संत सिंह की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद अब विवेचक की ओर से दोनों कथावाचकों के खिलाफ वारंट जारी कराया गया है।

पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। दांदरपुर गांव में 21 जून को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था।
इसमें मुकट मणी और संत सिंह कथावाचक के रूप में आए थे। रात में दोनों पर जाति छिपाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने यजमान की तहरीर पर बकेवर में रिपोर्ट दर्ज की थी। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आग्रह पर इस मामले की विवेचना झांसी स्थानांतरित कर दी गई थी। झांसी एसएसपी ने विवेचना पूंछ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी पाल को सौंपी है।

कथावाचकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
कथावाचकों के अधिवक्ताओं ने 16 जुलाई को सुनवाई के बाद एडीजे सात राखी चौहान ने मुकुट सिंह को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी। विवेचक जेपी पाल ने एडीजे चार के न्यायालय से कथावाचाक मुकट सिंह यादव व उनके सहयोगी संत सिंह यादव के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट देने की मांग की थी। शुक्रवार को न्यायालय ने दोनों कथावाचकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है। साभार ए यू ।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने