श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक की पत्नी ने अपने पति को सुनसान इलाके में खड़ी कार के अंदर एक महिला और एक अन्य पुरुष शिक्षक के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला ने मौके पर ही वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मामले के तूल पकड़ते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया और पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार यह घटना राजकीय विद्यालय से जुड़े शिक्षकों की है, जो सप्ताहांत पर स्कूल से दूर एक सुनसान जगह कार में थे।
सूत्रों के मुताबिक स्कूल के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह और शिक्षा विभाग के एक अन्य अधिकारी एसीबीईओ नरेश रिणवा एक अन्य महिला के साथ संदिग्ध हालात में एक कार में थे। कार सूरतगढ़ के नजदीक एक पुल के पास सुनसान स्थान में खड़ी थी। कार सवार तीनों शराब के नशे में थे। प्रधानाचार्य की पत्नी को अपने पति की गतिविधियों पर पहले से शक था। उसी समय पत्नी अपने बेटे के साथ अपने स्कूटर से वहां से गुजरी। मां और बेटा नजदीक ही एक होटल में रात का डिनर लेने जा रहे थे। वापस लौटते समय बेटे की नजर कार पर पड़ी तो उसने कहा कि मम्मी देखा पापा और एक अंकल कार में हैं। पास जाकर देखा तो पता चला पति जसवीर, उनका दोस्त नरेश और महिला कार में आपत्तिजनक हालत में थे। पत्नी ने कार का दरवाजा खोला तो पति बाहर निकला। उसने अपनी पत्नी से मारपीट की। पत्नी ने उसके हाथ पर भी काट लिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वहां भीड़ हो गई और भीड़ ने दोनों शिक्षकों से मारपीट की। एक शिक्षक को पकड़ा और दूसरा कार समेत फरार हो गया। इस दौरान उसने वहां कई वाहनों को टक्कर मारी। यह पूरा मामला 9 जुलाई का है और 11 जुलाई को इसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और अब शनिवार को शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच बिठा दी है।
सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट, हो सकता है सख्त एक्शन
इस पूरे मामले में अब मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेशकांत शर्मा, डीईओ सत्यप्रकाश टेलर और एडिसीपी अरविंद सिंह और एक अन्य महिला प्रधानाचार्य की कमेटी बनाई गई है और उनसे तीन से चार दिन के दौरान ही रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में पुलिस की जांच अलग से चल रही है। उस महिला से भी बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है जो उस समय कार में मौजूद थी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साभार पत्रिका।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/SUBHAMSINGH112/status/1944088112688459803?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें