AZAMGARH: जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,हृदय रोगियों को अब मंडलीय अस्पताल पर हो सकेगा इलाज

AZAMGARH: जनपद वासियों के लिए खुशखबरी,हृदय रोगियों को अब मंडलीय अस्पताल पर हो सकेगा इलाज

आजमगढ़। जिले में हृदय के मरीजों का अब आसानी से इलाज हो सकेगा। मंडलीय अस्पताल और जिले के कुछ सीएचसी (एफआरयू की सुविधा वाले) में स्टेमी केयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां हार्ट के मरीजों का उपचार होगा।

इसके लिए डॉक्टर, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ ही संबंधित अस्पतालों में दवा के साथ जरूरी इंजेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। यहां से रेफर मरीजों के लिए लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में पहले से बेड आरक्षित रहेगा। जिले में हार्ट के मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं होगा। उनके उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में स्टेमी केयर बेड लगाया गया है।

यहां हार्ट से संबंधित कुछ त्वरित जांचें की जाएंगी। इसके लिए ईसीजी मॉनीटर लगाया है। ईसीजी जांच की भी व्यवस्था है। मंडलीय अस्पताल के डॉ. सीपी राय, फर्मासिस्ट ऋषिदेव मौर्य और स्टाफ नर्स सुमित्रा को हार्ट के मरीजों के उपचार के लिए लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल के हृदय रोग विभाग के डॉक्टरों ने प्रशिक्षित किया है। इसके साथ ही हार्ट से संबंधित दवाएं और इंजेक्टशन भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे हार्ट अटैक जैसी स्थिति में मरीजों का प्राथमिक स्तर पर बेहतर उपचार कर उनकी जान बचाई जा सके। मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में हार्ट के मरीज के लिए एक बेड आरक्षित किया गया है। मंडलीय अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 1000 से 1200 मरीज पहुंचते हैं। इमरजेंसी में लगभग 80 से 100 मरीजों को भर्ती किया जाता है। प्रतिदिन आठ से दस हार्ट के मरीज भी आते हैं। पहले अस्पताल में न तो चिकित्सक थे और न ही उपचार की कोई व्यवस्था थी। जिससे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता था। अब यह समस्या दूर हो गई है। डॉक्टर निर्धारित प्रोफार्म पर भरेगें रोगी की जानकारी बारह घंटे से सीने के दर्द की शिकायत वालो लोगों की निगरानी की जाएगी। डॉक्टर रोगी की पूरी जानकारी एक निर्धारित प्रोफार्मा में भरेंगे। सीने का दर्द रोकने के लिए जरूरी दवाएं दी जाएंगी। इसके बाद ईसीजी की जाएगी। ईसीजी करने के बाद रिपोर्ट लखनऊ में बने ईसीजी हब को भेजी जाएगी। विशेषज्ञ ईसीजी रिपोर्ट देखने के बाद उपचार के लिए सलाह देंगे। थंबोलाइज (विशेष इंजेक्शन) लगाने की सलाह देंगे। इस इंजेक्शन की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। इसे अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इंजेक्शन लगाने के बाद एक घंटे इंतजार किया जाएगा। हालत में सुधार होने के बाद एक घंटे में तीन बार ईसीजी की जाएगी। इसके बाद लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा जाएगा। राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाने की रहेगी नि:शुल्क व्यवस्था हार्ट के मरीजों को प्राथमिक उपचार करने के बाद राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ भेजा जाएगा। इसके लिए अस्पताल की ओर से मरीज को लखनऊ ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। जिसमें हार्ट के मरीजों से संबंधित पूरी व्यवस्था रहेगी। मरीज के लोहिया अस्पताल पहुंचने पर उसे तत्काल भर्ती कराया जाएगा। जनपद में हार्ट के मरीजों के बेहतर उपचार के लिए स्टेमी केयर की सुविधा मिली है। मंडलीय अस्पताल के साथ ही एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) वाले सीएचसी में भी यह सुविधा प्रदान की गई है। हार्ट रोगी को उपचार किया जाएगा। रेफर होने पर लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। डॉ. उमाशरण पांडेय, एसीएमओ, नोडल स्टेमी केयर। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने