पुलिस ने युवक का काटा 2 हजार रूपए का चालान तो युवक उनके सामने ही करने लगा स्टंट, देखें वीडियो

पुलिस ने युवक का काटा 2 हजार रूपए का चालान तो युवक उनके सामने ही करने लगा स्टंट, देखें वीडियो

Viral Video: आज कल कुछ लोग चालान को सजा नहीं बल्कि शो-ऑफ का मौका समझ बैठते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक हाईवे पर खड़ी पुलिस फोर्स के सामने ही अपनी बाइक से स्टंट करने लगा.

बात यहीं तक रहती तो गनीमत थी, लेकिन जनाब ने चालान करने के बाद बाइक हवा में उड़ाई और फिर एक पहिए पर बाइक दौड़ाने लगे. पूरी पुलिस टीम तमाशबीन बनी खड़ी रही. न कोई दौड़ा, न टोका. वीडियो देख कर लोग कह रहे हैं: "ये स्टंटमैन है या चालान का बदला लेने वाला हीरो?"

चालान कटने के बाद पुलिस के सामने ही स्टंट करने लगा शख्स!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे के किनारे पुलिस की कई गाड़ियां खड़ी हैं. पास ही कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं. तभी वहां एक युवक अपनी स्पोर्ट्स बाइक से आता है और बाइक पर एक पहिए का करतब दिखाने लगता है. वो न सड़क की फिक्र करता है, न ट्रैफिक की. बस गुस्से में अपनी बाइक को एक बार दाएं, एक बार बाएं घुमाता है और स्टंट दिखाता है. पुलिसकर्मी वहीं चुपचाप खड़े सब देख रहे होते हैं, जैसे ये कोई फिल्म का शूट चल रहा हो. साभार एबीपी न्यूज।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1947588126940999879?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने