हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां ओयो होटल में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। यह मामला सिंभावली थाना क्षेत्र के एक होटल का है, जो अब चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यह घटना बुधवार की है।
जानकारी के अनुसार, महिला कई दिनों से अपने प्रेमी के साथ गुपचुप तरीके से मिल रही थी, लेकिन इस बार उसके परिजनों को शक हो गया। परिजनों ने महिला का पीछा किया और आखिरकार एक ओयो होटल में जा पहुंचे। होटल के एक कमरे का दरवाजा जबरन खोला गया तो वहां जो नज़ारा था, उसने सभी को हैरान कर दिया। महिला और उसका प्रेमी कमरे में नग्न अवस्था में पाए गए।
गुस्साए परिजनों ने तत्काल प्रेमी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब प्रेमी को अहसास हुआ कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है, तो वह घबरा गया और बिना कपड़ों के ही कमरे से भाग निकला। वह हाईवे की ओर दौड़ते हुए काफी दूर तक नग्न अवस्था में भागता रहा।
परिजनों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस शर्मनाक दृश्य को कई राहगीरों ने भी देखा और कुछ ने मोबाइल में वीडियो भी रिकॉर्ड किया। स्थानीय लोगों और परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और होटल की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है। साभार एनबीटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Pratyus24149655/status/1948472121522377045?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें