जौनपुर। जिले के शाहगंज क्षेत्र के मिल्लत नगर में बीते 18 जुलाई को मामूली कहासुनी में गोली का शिकार हुआ 10 वर्षीय मासूम आखिर जिंदगी की जंग हार गया। वाराणसी के एक अस्पताल में गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मासूम की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हैं, गांव और मोहल्ले में मातम पसरा है।
अयान (10) उसरहटा गांव निवासी अफजल का बेटा और अबुसाद का पोता था। वह इन दिनों अपने मामा अतिकुर्रहमान के साथ ननिहाल मिल्लत नगर आया हुआ था। बीते 18 जुलाई को अयान अपने मामा के साथ मोहल्ले के फैजान पुत्र जिलानी के घर गया था, जहां पहले से अरंद गांव निवासी आदिल पुत्र बब्बन कुछ साथियों संग मौजूद था।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वहां किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। इसी दौरान उकसावे में आकर आदिल ने असलहे से अयान को गोली मार दी। गोली लगते ही अयान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार मच गई।
भाग निकले आरोपी
सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया। कई दिनों तक डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद बृहस्पतिवार को अयान की मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी आदिल समेत फैजान पुत्र जिलानी और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया था, जिसे अब हत्या में बदल दिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। परिवार वालों के मुताबिक, अयान दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मासूमियत और खिलखिलाती हंसी अब बस यादों में रह गई है। पिता अफजल और दादी बेसुध हैं, मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। मोहल्ले वालों का कहना है कि एक मासूम को यूं छीन लेना दरिंदगी की हद है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें