Viral Video: चालाक कौवे की कहानी हमने बचपन में कई बार सुनी है, जो मटके से पानी पीने के लिए कंकड़ों को घड़े में डालकर पानी ऊपर ले आता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फिर कौवे ने साबित कर दिया कि वो कितना होशियार है.
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कौवे की चालानी लोगों का काफी पसंद आई है.
वीडियो में दिख रहा कितना चालाक होता है कौवा
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि शख्स ने खाने का एक टुकड़ा शीशे की पाइप में डाल दिया, जिसे कौवे अपने चोंच से नहीं निकाल सकता था. ऐसे में कौवा पास से पड़ी हुई एक लकड़ी के टुकड़े को पाइप के अंदर डालकर अपना खाना निकालने की कोशिश करता है. लेकिन उस लड़की कई शाखाएं निकली हुई थी. इसके बाद वो एक सीधी लकड़ी का टुकड़ा उठाकर ले आता है और उससे अंदर डालकर अपना खाना दूसरी तरफ से निकाल लेता है. कौवे ने गजब की समझदारी दिखाते हुए इंसानों की तरह व्यवहार किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
कौवे की समझदारी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 34 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. करीब 5 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. कई यूजर्स ने इसपर रिएक्शन भी दिया है. कई यूजर्स ने लिखा ‘कौवा बहुत स्मार्ट है.’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘कौवा बहुत समझदार प्राणी होता है.’ इसके अलावा भी कई यूजर्स ने वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साभार पीके.
देखें वीडियो👇
https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1948044218133299685?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें