वाराणसी। नक्खीघाट इलाके में गंदा पानी मकान में जाने से रोकने पर दरोगा सुरेश सिंह यादव का बेटा प्रकाश यादव तैश में आ गया। वह भाजपा के पहड़िया सेक्टर के बूथ अध्यक्ष कमलाकांत गुप्ता के सीने पर राइफल तान कर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी देने लगा।
मामले को लेकर रविवार की आधी रात जैतपुरा थाने में प्रकाश यादव, उसके भाई शशिकांत यादव और मां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस राइफल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजेगी।
रंभा देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम फतेहपुर में तैनात दरोगा सुरेश सिंह यादव के घर से गंदा पानी बह रहा था। गंदा पानी उनके घर में आ रहा था। पानी का बहाव घर की ओर आने से रोकने के लिए उनके पति कमलाकांत गुप्ता मिट्टी डाल रहे थे। उसी दौरान प्रकाश यादव आकर गालीगलौज करने लगा।
मनबढ़ युवकों ने गालियां भी दी
उसने कहा कि हमारा पानी ऐसे ही बहेगा। फिर, वह राइफल लेकर आया और सीने पर तानते हुए कहा कि विरोध करने पर पूरे परिवार को गोली मार देंगे। प्रकाश के साथ उसका भाई शशिकांत और मां भी गालीगलौज कर रहे थे।
रंभा देवी ने कहा कि प्रकाश, उसके भाई और मां की धमकी से वह और उनका पूरा परिवार भयभीत है। उधर, इस संबंध में सोमवार को जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर प्रशांत यादव का शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया है। राइफल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जल्द ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/sachkiawa/status/1939900298413453457?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें