गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के कूड़ालंबी में सैलून पर बाल कटवाने गए भाजपा नेता और उसके भतीजे पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को खानपुर और सैदपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से मुठभेड़ के बाद बुधवार की सुबह बूढीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया। उनके पास से तीन तमंचा, आठ कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों में एक अविनाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था। सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष खानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बिना हेलमेट के भुजहुआ की तरफ से आ रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहारीगंज डगरा की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष खानपुर ने तीनों का पीछा करते हुए आरटी सेट कंट्रोल से सैदपुर इंस्पेक्टर को सूचना दी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सैदपुर ने टीम के साथ तीनों व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। बूढीपुर मोड़ पर सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम अविनाश यादव पुत्र स्वर्गीय भरत यादव निवासी ग्राम कूड़ालंबी थाना खानपुर, विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुंअर निवासी ग्राम नरकटा फोक थाना चन्दवक जिला जौनपुर और देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान ग्राम कैंथवलिया थाना खानपुर बताया। इसमें अविनाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस टीम पर गोली चलाने का कारण पूछने पर बताया कि मुकदमे में वांछित हैं। पकडे ना जाएं इसलिए फायर कर दिये। तीनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस है। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, आठ कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें