थाने पर शिकायत लेकर गई महिला पर फिदा हुए दरोगा, फोन पर की अश्लील बातें,मिली ये सजा,वीडियो शामिल

थाने पर शिकायत लेकर गई महिला पर फिदा हुए दरोगा, फोन पर की अश्लील बातें,मिली ये सजा,वीडियो शामिल

बांदा। जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां दहेज पीड़िता महिला शिकायत करने पहुंची लेकिन उसके साथ दरोगे ने जिस तरह की हरकत की हुआ जानकर शायद किसी को भी हैरानी हो।

पवन कुमार नाम के दरोगा को लाइन हाजिर किया गया क्योंकि महिला ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने गई थी। वह जब शिकायत लेकर पहुंची तो फोन कर दरोगा आशिक मिजाज हो गया और उसने कुछ ऐसा कहा जो वाकई शॉकिंग है। अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वाले दरोगा साहब को लेकर Banda Viral Video देखें जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Banda Viral Video में पीड़ित महिला संग अभद्रता की सीमाएं लांघा दरोगा

दैनिक भास्कर की तरफ से शेयर किए गए बांदा वायरल वीडियो को सचिन गुप्ता x चैनल से शेयर किया गया है जिसके साथ कैप्शन में पूरी जानकारी दी गई। इसके साथ वॉइस क्लिप में सुना जा सकता है जहां दरोगा महिला से यह कहता हुआ नजर आता है कि “आपको छूने का मन कर रहा था मन कर रहा था कि आपका सिर सहला दें। आपका चेहरा काफी मासूम था लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया। इतनी खूबसूरत हो तुम्हें एक नहीं 10 आदमी मिल जाएंगे।” Banda Viral Video की बात करें तो महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इस कॉल को रिकॉर्ड किया जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस ने बांदा वायरल वीडियो पर कहीं ये बात

Banda Viral Video को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि इस अश्लील हरकत की वजह से दरोगा पवन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी जिसकी जांच यह दरोगा कर रहा था। बांदा वायरल वीडियो को लेकर बांदा पुलिस ने लिखा, “एक महिला द्वारा ससुराली जनों के विरुद्ध पंजीकृत कराए गए अभियोग में विवेचक के ऊपर लापरवाही और अन्य आरोप लगाए गए थे जिसके क्रम में विवेचना अन्य थाने के वरिष्ठ अधिकारी को स्थानांतरण कर दी गई है। अन्य लगाए गए आरोपों की जांच क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा संपादित की जा रही है। संबंधित विवेचन को जांच के निष्पक्षिता रखने हेतु पुलिस लाइन आमद कर दी गई है। साभार डीएनपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1940383922338046420?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने