Viral Video: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां पत्नी की कलाकारी पति के सामने दिखाना भारी पड़ गया।
उसे जिस तरह से रंगे हाथों पकड़ा गया वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। Viral Video को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है लेकिन यह वाकई काफी मजेदार है और अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। कंटेंट क्रिएटर ने जिस तरह से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर इस वीडियो को बनाने की कोशिश की है वह वाकई मजेदार है जहां पति की चालाकी काम आ गई।
पति की चालाकी Viral Video में पत्नी के लिए रहा झटका
वायरल वीडियो को Rupali Gautam x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “पति की चालाकी की वजह से पत्नी का भेद खुल गया पति तो पत्नी से भी ज्यादा कलाकार था।” Viral Video की शुरुआत में पत्नी एक ब्लैंकेट लेकर पति का दरवाजा खोलती है। पति कंबल छीन लेता है तब पत्नी पूछती है क्या हुआ तो पति जवाब देता कुछ नहीं ऐसे मैंने इंस्टाग्राम पर कई रिल्स देखे हैं लड़की अपने बॉयफ्रेंड को ब्लैंकेट के पीछे से घर के बाहर भेज देती है। वायरल वीडियो में पत्नी चिल्लाने लगी तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है क्या मैं ब्लैंकेट फोल्ड कर रही थी तुमने दरवाजा खटखटाया तो मैं आ गई।
Viral Video में अंत का ट्विस्ट देख नहीं रुकेगी हंसी
इतने में पति कहता है में जूते पहनने के लिए आया था स्लीपर पहनकर चला गया था चलो मुझे लेट हो रहा है मैं जा रहा हूं बाय। वह दरवाजा अंदर से बंद कर लेता है इसके बाद ट्विस्ट होता है और पत्नी का छिपा हुआ बॉयफ्रेंड बाहर निकाल कर कहता है गया बेबी। पति को झटका लगता है जब वह सामने आधे कपड़े में पत्नी के बॉयफ्रेंड को देखता हैं। पत्नी बेचारी तो सदमे में होती है। वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। साभार डीएनपी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Rupali_Gautam19/status/1939647348235522320?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें