Viral Video: अभी तक हीरो को स्पाइडर मैन, क्रिश की पोशाक या फिर बेट मैन के रूप में ही देखा होगा. लेकिन असल लाइफ में हीरो का कोई पहनावा या भौतिक पहचान नहीं होती. वो किसी भी रूप, उम्र और तरीके से आ सकता है.
फिलहाल एक हीरो बच्चे की यूनिफॉर्म में आया है और उसकी उम्र भी काफी कम है. जी हां, सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर दिल भर आता है और दिमाग भी सोच में पड़ जाता है कि आखिर हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं.
वीडियो सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है जो एक सिटी बस स्टॉप का है. वहां दिनदहाड़े एक मनचला लड़का एक लड़की से बदतमीजी कर रहा होता है, कभी उसे डांटता है, कभी डराने की कोशिश करता है. लेकिन वहां मौजूद बाकी लोग जैसे चुप्पी की चादर ओढ़कर बैठे हों. कोई कुछ नहीं कहता, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन एक नन्हा हीरो अपने एक साहसिक कदम से सभी का दिल जीत लेता है.
लड़की को परेशान कर रहा था मनचला!
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बार-बार खुद को उस लड़के से बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन वो लगातार उसे परेशान कर रहा है. माहौल ऐसा है कि लड़की डर के मारे कुछ बोल भी नहीं पा रही. तभी वहीं पास में बैठा एक छोटा स्कूली बच्चा शायद 8-10 साल का, ये सब देखता है और बिना डरे, एक यात्री से मोबाइल फोन मांगता है. बच्चा झिझकता नहीं, डरता नहीं. वो सीधा 100 पर कॉल करता है और पुलिस को बुला लेता है.
बच्चे ने बुला ली पुलिस
कुछ ही मिनटों में एक पुलिसकर्मी वहां आता है और बिना देर किए उस मनचले को काबू में कर लेता है. लड़की को तुरंत उससे दूर किया जाता है और माहौल थोड़ा शांत होता है. इसके बाद पुलिसवाला उस बच्चे की तरफ देखता है और उसे हाथ से कुछ इशारा करता है, मानो पूछ रहा हो कि क्या हुआ था. बच्चा मासूमियत से पूरे घटनाक्रम को बताता है और पुलिस वाले की आंखों में भी उस छोटे हीरो के लिए इज्जत दिखती है.
यूजर्स बांध रहे तारीफों के पुल
वीडियो को @nair_nandu08 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस बच्चे के लिए दिल से दुआ निकल रही है. एक और यूजर ने लिखा...एक बच्चा ही सच्चा मर्ज था वहां पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, ऐसे ही हिम्मत दिखाई जाए तो कोई भी गलत इंसान हजार बार बुरा काम करने से पहले सोचेगा. साभार एबीपी न्यूज।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/nair_nandu08/status/1946595732250861871?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें