जौनपुर। मछलीशहर तहसील में खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह नौ बजे निरीक्षण करने पहुंचे। दिव्य स्टार काॅन्वेंट स्कूल, एसएस शिक्षा समिति खाखोपुर की मान्यता नहीं मिलने पर उसे बंद करने का आदेश दिया।
इसके साथ ही एसआर पब्लिक स्कूल खाखोपुर, तिलारी देवी शिक्षण संस्थान कुंवरपुर, आरपी पब्लिक स्कूल गंगापुर कुंवरपुर व सीताराम शिक्षण संस्थान की भी जांच की। जांच में पता चला कि मान्यता पांच तक की है। जबकि संचालक आठवीं तक तक की पढ़ाई करा रहे हैं। इन संचालकों को चेतावनी दी कि जितने तक की मान्यता है, उतनी कक्षा के छात्रों की पढ़ाई कराएं। नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर विद्यालय को बंद करा दिया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें