आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मार्च 2025 में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सुधांशु तिवारी जो की नांदोली मंगूपुर का रहने वाला है।
आरोपी ने शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देता रहा।
पीड़िता जब भी शादी की बात करती तो आरोपी बात टाल देता था। कई बार कहने के बाद भी जब आरोपी ने शादी नहीं किया तो ऐसे में पीड़िता ने इस मामले में सुधांशु तिवारी श्याम प्रकाश तिवारी जगदंबा तिवारी और मुन्नी देवी सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद पीड़िता का बयान भी कराया गया। इसी क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी सुधांशु तिवारी के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं फरार होने वाला है।
ऐसे में पुलिस नहीं आरोपी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया और बताए गए स्थान पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें