पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

आजमगढ़। जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए एसएसपी हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में अतरौलिया थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गांजा तस्कर घायल व गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों के पास से दो देशी तमंचे, कारतूस और कुल 15 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 15 जुलाई की देर रात थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष पाल को सूचना मिली कि दो तस्कर अवैध गांजा और असलहे के साथ मोटरसाइकिल पर मदियापार-अहरौला मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम जमीन अगया अंडरपास के पास घेराबंदी की।

थोड़ी ही देर में मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर ग्राम खदेरुपट्टी के पास मोटरसाइकिल फिसल गई। तभी पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त सचिन पांडेय उर्फ आकृति पांडेय के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अभियुक्त नरसिंह यादव को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों पर दर्ज हुए मुकदमे
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), दो कारतूस, दो बोरियों में क्रमशः 10 किलो 150 ग्राम और 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों के विरुद्ध थाना अतरौलिया में मु.अ.सं. 0234/25, धारा 109(1) बीएनएस, 3/25/27 आर्म्स एक्ट, व 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

आरोपी सचित पांडेय पर विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त सचिन पांडेय उर्फ आकृति पांडेय के खिलाफ जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े गंभीर अपराध शामिल हैं। सचिन पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त सचिन पाण्डेय को सीएचसी अतरौलिया में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सचिन पांडेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र रामदयाल पांडेय अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर का निवासी है। वहीं उसके साथ पकड़ा गया दूसरा बदमाश नरसिंह यादव पुत्र देवनारायण यादव महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा तुर्कचारा मोती का पुरा का निवासी है। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने