JAUNPUR: मास्टररोल में भारी गड़बड़ी मिलने पर CDO ने दो वीडीओ, रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान को भेजा नोटिस

JAUNPUR: मास्टररोल में भारी गड़बड़ी मिलने पर CDO ने दो वीडीओ, रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान को भेजा नोटिस

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने बुधवार को मड़ियाहूं के टेकारी व रामनगर के भरहूपुर में गड़बड़ी की शिकायतों पर बुधवार को इन गांवों के ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया।

मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया के समक्ष जनसुनवाई के दौरान सोमवार को ग्राम पंचायत-टेकारी ब्लाक मड़ियाहूं में निमार्णाधीन अमृत सरोवर के संबंध में जेसीबी से कार्य कराए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत प्राप्त होते ही खण्ड विकास अधिकारी मडियाहूं को तत्काल कार्य स्थल पर जाकर जांचकर आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। शिकायत सही पाते हुए निर्गत मस्टर रोल को शून्य कराते हुए संबंधित सचिव, ग्राम रोजगार सेवाक व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया।

इसके अतिरिक्त रामनगर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भरहूपुर में मेड़बंदी से संबंधित 02 परियोजनाओं में निर्गत मस्टर रोल में 57 मजदूरों कर उल्लेख था जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त हुए कि कार्य नहीं हुआ है, जिस पर तत्काल बीडीओ रामनगर से जांच कराई गई। शिकायत सही पाये जाने पर निर्गत मस्टर रोल को शून्य कराते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को इस संबंध में नोटिस जारी की गई। साभार ए यू।

ध्रुव खाड़िया,सीडीओ जौनपुर

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने