आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में एक गांव की दो महिला और एक पुरुष ने किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे अचेत कर अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद एक युवक ने एक महीने तक किशोरी को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म करता रहा।
इसके बाद शामली जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति को ढाई लाख रुपये में बेच दिया।
किशोरी ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी तो परिजन पहुंचकर उसे अपने साथ ले आए। पीड़िता ने पिता के साथ थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पीड़िता का आरोप है कि एक माह तक दुष्कर्म करने वाले ने शामली जनपद के जिस व्यक्ति को बेचा। वह भी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। करीब दो महीने बाद उसने मौका देखकर 29 जून को मोबाइल से अपने पिता को कॉल कर आपबीती सुनाई। पूरा पता पाने के बाद परिजन शामली जनपद पहुंचे और किशोरी को अपने साथ ले आए। हालांकि जिसने खरीदा था उसने ढाई लाख रुपये लेने के बाद ही पीड़िता को जाने दिया। किशोरी घर पहुंचने पर एक जुलाई को पिता के साथ थाने पर पहुंची और तहरीर दी लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।
थक हारकर किशोरी एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां पर एसएसपी ने जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देश दिए। पीड़िता आदेश की कॉपी लेकर थाने पर पहुंची लेकिन उसके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा रहा है। ऐसे में पीड़ित परिवार इधर-उधर भटक रहा है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें