Viral Video: मगरमच्छ का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जंगल के कई जानवर तक उससे डरते हैं और पानी में तो वह किसी का मुकाबला नहीं. कहा जाता है कि अगर कोई मगरमच्छ के चंगुल में फंस गया तो उसका बचना लगभग नामुमकिन है.
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है.
बिल्ली की मदद को आया मगरमच्छ
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली तालाब के किनारे बैठी है और पानी में एक मगरमच्छ मौजूद है. जैसे ही मगरमच्छ उसे देखता है, वह धीरे-धीरे तालाब के किनारे आता है. दोनों एक-दूसरे की ओर देखते हैं और ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनके बीच इशारों में कोई संवाद हो रहा हो. इसके बाद बिल्ली अचानक छलांग लगाकर मगरमच्छ की पीठ पर चढ़ जाती है.
ना डराया, ना सताया
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मगरमच्छ बिलकुल भी आक्रामक नहीं हुआ. उसने न बिल्ली पर हमला किया, न ही उसे डराने की कोशिश की. शांत और सहज तरीके से वह तैरता रहा और बिल्ली को तालाब के एक किनारे से दूसरे किनारे तक सुरक्षित पहुंचा दिया.
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Dineesh Pothera नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं जबकि 72 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किया गया हैं. वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं कई लोग इस बिल्ली और मगरमच्छ की जोड़ी को "जिगरी दोस्त" बता रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे इंसानियत को मात देने वाला पल कहा है. जहां एक ओर जानवरों में हिंसा देखने को मिलती है, वहीं यह वीडियो सच्ची दोस्ती और भरोसे की मिसाल बन गया है. साभार जी मीडिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DMQCugySgZ7/?igsh=MXd5ejJ6bHh6c2s3YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें