दरोगा हूं, आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते... नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल,सस्पेंड; देखें वीडियो

दरोगा हूं, आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते... नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल,सस्पेंड; देखें वीडियो

फतेहपुर। 'मैं दरोगा हूं, आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते... सिर्फ ट्रांसफर हो सकता है मेरा। दरोगा हूं और दरोगा ही रहूंगा। मैं सर्वोसर्वा हूं। मेरा सिर्फ ट्रांसफर हो सकता है।' नशे में यह कहते हुए परवेजपुर चौकी में तैनात दरोगा रघुनाथ सिंह राजावत का वीडियो वायरल हो गया।

इस पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने दरोगा को निलंबित कर जांच खागा सीओ को जांच सौंपी है।

खखरेरू प्रभारी निरीक्षक बीएल प्रसाद ने बताया कि मूलरूप से झांसी निवासी रघुनाथ सिंह परवेजपुर चौकी में प्रभारी के सहायक के तौर पर तैनात हैं। वे 9 से 12 जुलाई तक छुट्टी पर थे, लेकिन उसके बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे।

सोमवार को अचानक जब वे थाने पहुंचे, तो ड्यूटी पर लौटने की प्रक्रिया के तहत अनुमति मांगी गई, जिस पर दीवान से उनका विवाद हो गया। इसके बाद दरोगा थाने से निकल गए और इलाके में घूमते रहे।

दोपहर करीब तीन बजे कनपुरवा अंग्रेजी शराब दुकान के सामने दूसरी ओर झाड़ियों में दरोगा को जमीन पर लेटा देखकर कुछ लोग पहुंचे और 112 पर सूचना दी। पुलिस को भी दरोगा ने उल्टा जवाब दिया। हालांकि, पुलिस उसे थाने ले गई। घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया। खागा सीओ बृजराज सिंह ने बताया कि जांच चल रही है और दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/fTP61083832/status/1947339648205832448?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने