संवाददाता: रिजवान,गाजीपुर
गाज़ीपुर । खबर सादात ब्लॉक के ग्राम सभा बिजहरी से है जहां पर मनरेगा कार्यों में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां मौके पर कार्य न होने के बावजूद भी मजदूरों की हजारी लगा दी जा रही है। जी हां कार्य चल नहीं रहा है मस्टर रोल पर हाजिरी लगा जा रही है। ब्लाक सादात अंतर्गत ग्राम सभा बिजहरी में विवेक के खेत के बगल में पोखरी खुदाई का कार्य चल रहा है जिसमें चार दिन पूर्व कार्य हुआ था जिसमें मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्य करना चाहिए तो वही जेसीबी द्वारा खुदाई की गई सूत्रों के हवाले से 2 दिन पोखरी में जेसीबी से खुदाई कराई गई, तो वही मजदूरों द्वारा केवल 10 से 12 मज़दूर ही काम किए... लेकिन मस्टर रोल में हाजिरी दिखाई जा रही है पूरे 110 मज़दूरों की!
मजदूर की फोटो अलग-अलग एंगल से,
जी हां! एक ही मजदूर की फोटो को अलग-अलग एंगल से खींचकर, मस्टर रोल में दर्ज किया जा रहा है कई अलग-अलग नामों के तहत।
गांव की महिलाओं को मौके पर बुलाया जाता है, फोटो ली जाती है और फिर उनके नाम पर पेमेंट आ जाता है। लेकिन असली पैसा जाता है ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक, सचिव की जेब में।
जॉब कार्ड धारक को मिलते हैं सिर्फ 500 रुपये, और बाकी हज़ारों रुपये का बंदरबांट हो जाता है ग्राम प्रधान और उसके साथियों के बीच।
जांच की मांग", न्याय का तराजू,
सवाल ये है — कब होगी इस घोटाले की निष्पक्ष जांच? कब तक गरीबों के हक का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा?" मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों को मिले सज़ा।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें