कॉलेज की छात्रा से मालिश करवाते TMC नेता का वीडियो वायरल,BJP ने उठाए गंभीर सवाल; देखें वीडियो

कॉलेज की छात्रा से मालिश करवाते TMC नेता का वीडियो वायरल,BJP ने उठाए गंभीर सवाल; देखें वीडियो

दक्षिण 24 परगना । सत्तारुढ़ टीएमसी का दबदबा बंगाल में किस कदर है ये किसी से छिपा नहीं है। इसी बीच दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर कॉलेज से एक ऐसा वायरल वीडियो सामने आया जिसने ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिए हैं।

वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण में कथित रूप से एक टीएमसी छात्र नेता को छात्रा से सिर की मालिश कराते देखा जा सकता है। जिस स्कूल-कॉलेज में छात्राएं पढ़ने जाती हैं, वहां एक युवती से ऐसा सलूख बंगाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। राज्य की प्रमुख विपक्षी दले बीजेपी ने भी West Bengal Viral Video साझा करते हुए टीएम कार्यकर्ता प्रतीक कुमार दे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का आरोप है कि ऐसे ही मनचलों के सहारे बंगाल की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद किया गया है।

छात्रा से मालिश करवाते TMC कार्यकर्ता कैमरे में कैद, देखें West Bengal Viral Video

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ता की काली करतूत से वेस्ट बंगाल वायरल वीडियो पोस्ट किया है।

सोनारपुर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान लाल टी-शर्ट पहनी एक युवती प्रतीक कुमार दे का सिर दबाते हुए मालिश कर रही है। बीजेपी के आरोप की मानें तो युवक सोनारपुर कॉलेज का TMC समन्वयक, राजपुर टाउन टीएमसी युवा कांग्रेस और टीएमसी युवा विंग सोनारपुर दक्षिण का अध्यक्ष है। आरोप के मुताबिक बरुईपुर कॉलेज के पूर्व छात्र होने के बावजूद प्रतीक कुमार दे सोनारपुर कॉलेज में अपना हस्तक्षेप रखता है और युवतियों को परेशान करता है। West Bengal Viral Video सामने आने के बाद खुद तृणमूल पार्षद पापिया हलदर ने भी आरोपी प्रतीक के खिलाफ आवाज उठायी है। हालांकि, उनकी शिकायत के बावजूद अभी किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है। ये पूरा मामला ममता सरकार की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो साझा कर BJP ने उठाए गंभीर सवाल

आरोपी प्रतीक द्वारा तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करने के बाद बीजेपी इस गंभीर मसले को लेकर आवाज बुलंद कर रही है। बंगाल बीजेपी के एक्स हैंडल से घटनाक्रम का डिटेल साझा करते हुए ममता बनर्जी सरकार के रुख पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। West Bengal Viral Video में टीएमसी नेता द्वारा कथित रूप से छात्रा के हाथों सिर दबवाने से जुड़े घटनाक्रम को बीजेपी ममता बनर्जी शासन की भयावह वास्तविकता बता रही है। बीजेपी का आरोप है कि बंगाल में राजनीतिक गुंडे बगैर रोक-टोक के राज करते हैं और महिलाओं की गरिमा को कुचला जाता है। साभार डीएनपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/amitmalviya/status/1942515987221233853?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने