दुनिया के सबसे जहरीले सांप को पलक झपकते ही बिज्जू(हनी बैजर) ने किया शिकार, देखें वीडियो

दुनिया के सबसे जहरीले सांप को पलक झपकते ही बिज्जू(हनी बैजर) ने किया शिकार, देखें वीडियो

Viral Video: दुनिया के सबसे जहरीले सांपों की जब भी बात होती है तो उसमें इनलैंड ताइपन का नाम सबसे ऊपर आता है। इसका जहर सबसे खतरनाक होगा।

इसके जहर की कुछ बूंदें कई सौ इंसान और जानवरों को मारने के लिए काफी होती हैं। यही वजह है कि, ये सबसे खतरनाक माना जाता है। सोशल मीडिया पर ताइपन सांप और बिज्जू की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये जहरीला सांप लगातार हनी बेजर पर कई सारे हमले करता है लेकिन हैरतअंगेज तरीके से वो बच जाता है। इसके साथ ही वो शिकारी को ही जिंदा चबा जाता है।

Taipan Snake Attack को Social Media पर Damn Nature You Scary नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, ताइपन सांप अचानक से बिज्जू पर हमला कर देता है। वो एक के बाद एक करके कई सारे हमले करके हनी बेजर को मारने की कोशिश करता है। लेकिन बिज्जू इस जहरीले सांप के हर हमले को बेअसर कर देता है। इसके साथ बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से सांप के मुंह को अपने जबाड़े में दबा लेता है और उसे जिंदा ही चबाना शुरु कर देते है। इस जानलेवा फाइट में Honey Badger की जीत होती है।

ताइपन सांप और बिज्जू की लड़ाई दंग कर रही

ताइपन सांप और बिज्जू की लड़ाई का ये जानलेवा वायरल वीडियो कब और कहां है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नही है। लेकिन इसे एक्स पर 25 जुलाई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 7000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तामम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। हनी बेजर की हिम्मत की यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो काफी दंग करने वाला है।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/AmazingSights/status/1948684457755512937?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने