महिला के घर से आपत्तिजनक हालत में निकल रहे दरोगा की चप्पलों से पिटाई, अब हुए सस्पेंड, देखें वीडियो

महिला के घर से आपत्तिजनक हालत में निकल रहे दरोगा की चप्पलों से पिटाई, अब हुए सस्पेंड, देखें वीडियो

इंदौर। खजराना थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर की महिला और पुरुष ने लाठी और चप्पल से जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, एसआई महिला के घर से आपत्तिजनक हालत में निकल रहा था, तब ही पड़ोसियों ने पकड़ा लिया.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोर्स बुलाकर भीड़ से सब इंस्पैक्टर को छुड़ाया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

महिला के घर था आना-जाना

दरअसल पूरी घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की खेड़ी कॉलोनी की है जहां एसआई सुरेश बुनकर खेड़ी कॉलोनी में एक महिला के घर में था. महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है. इस दौरान सुरेश उसके संपर्क में आया और पिछले दो माह से वह महिला के घर आना-जाना कर रहा था.

SI को खंभे से बांधा

गुरुवार (24 जुलाई) को महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे डंडे और चप्पल से एसआई सुरेश बुनकर की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं एसआई को बिजली के पोल से बांध दिया.

डीसीपी ने क्या कहा?

वहीं एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह खजराना के खेड़ी इलाके की सूचना मिली थी, वहां पर खजराना थाने के एसआई सुरेश बुनकर के साथ में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है और खंभे से बांध दिया गया है. तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर एस आई का मेडिकल कराया गया.

किया गया केस दर्ज

एडीसीपी ने कहा कि वीडियो के आधार पर विधि सम्मत लोगों के गलत आचरण के चलते केस दर्ज किया गया है. एस आई सुरेश बुनकर का भी कृत्य सही नहीं था जिसके चलते तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

वहीं इंदौर में एसआई की इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी राय रख रहे हैं. साभार एबीपी न्यूज.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/sanjaygupta1304/status/1948262191523635668?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने