Viral Video: छात्रों के बीच अपनी प्रोफेसर का डांस काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो ने अपनी खास जगह बना ली है. इन दिनों सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की एक कॉलेज प्रोफेसर की वीडियो ने तहलका मचा रखा है.
एक प्रसिद्ध मराठी गाने पर ठुमकती प्रोफेसर को देख कॉलेज के सभी छात्र हैरान और खुश होते दिख रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
'वाजले की बारा' पर ठुमकती दिखी प्रोफेसर
सोशल मीडिया पर ज्योति निवास कॉलेज ऑटोनॉमस की एक प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस डांस की वीडियो में असिस्टेंट प्रोफेसर मंदारा गौड़ा को मराठी सुपरहिट गाने 'वाजले की बारा' पर शानदार परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा रहा है.
क्या है वायरल होने की वजह?
असिस्टेंट प्रोफेसर के डांस की वीडियो को कॉलेज की स्टूडेंट काउंसिल ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसे काफी यूजर्स ने पसंद भी किया. डार्क पिंक ब्लाउज और गुलाबी साड़ी में स्टेज तोड़ डांस परफॉर्मेस के लिए प्रोफेसर को बहुत पसंद किया जा रहा है. उनके मूव्स हर किसी को दीवाना बना रहे हैं.
Rhapsody 2025 कार्यक्रम की वीडियो
दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर मंदारा गौड़ा ने कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह 'Rhapsody 2025' के समय डांस किया था. इस इवेंट के बाद से वो सभी के बीच चर्चाओं का विषय बन गई हैं. हर कोई उनके डांस की तारीफ करता दिख रहा है. वीडियो कैप्शन में लिखा 'POV: जब आपकी टीचर एक डांसर भी हो.' इसके साथ ही लिखा कि 'दिन का मुख्य आकर्षण! एकल नृत्य कार्यक्रम - रैप्सोडी 2025 अंतर-कक्षा सांस्कृतिक उत्सव में सुश्री मंदारा का विशेष प्रदर्शन. देखकर बहुत अच्छा लगा'
प्रोफेसर की जमकर तारीफ
इस वीडियो पर जमकर तारीफ की जा रही है. हर कोई सिर्फ और सिर्फ प्रोफेसर के बेहतरीन परफॉर्मेंस की बात करता नजर आ रहा है. कमेंट सेक्शन में किसी ने एक्सप्रेशन्स की तारीफ की तो किसी ने मूव्स को काफी पसंद किया है. कई यूजर्स टीचर को रॉकस्टार बता रहे हैं. ये वायरल वीडियो अपने आप में जोश और टैलेंट से भरा हुआ है. साभार जी मीडिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DGhjuRAT4Vz/?igsh=N2ZyYndyM2R2dm9j
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें