विवाहिता को ग्रामीणों ने युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पीटा,फिर.. देखें वीडियो

विवाहिता को ग्रामीणों ने युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पीटा,फिर.. देखें वीडियो

सहरसा। बिहार के सहरसा में एक विवाहिता और युवक को लेकर अजीब मामला सामने आया है. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक विवाहिता को युवक के साथ पकड़ा. ग्रामीणों ने पहले युवक को रस्सी से बांधकर पीटा, फिर इसके बाद महिला का सिंदूर धोकर युवक से उसकी शादी करा दी.

वहीं ये सब किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़िता की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 निवासी राकेश कुमार मेहता की पत्नी आरती कुमारी (30) के रूप में हुई है. आरती की शादी 10 साल पहले हुई थी. उसके दो बेटे हैं, एक 7 साल का और दूसरा 9 साल का है.

आरती ने बताया कि उसके पति से 8 दिन पहले घरेलू विवाद हुआ था. उसके पति दुकान पर ज्यादा देर बैठने के लिए कहा करते थे, जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ. इस दौरान वह भूखी रही. उसके पति की तिरी स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने चाय-नाश्ते की दुकान है. वहीं कॉलेज कैंटीन में काम करने वाले रांची निवासी 20 वर्षीय बाबुल मुखर्जी से उसकी जान-पहचान हुई थी.

सिंदूर धुलवाकर कराई शादी

3 जुलाई की रात भूख लगने पर आरती ने बाबुल को खाना लाने के लिए घर पर बुलाया. इस दौरान रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरती की पिटाई की और उस युवक को अर्धनग्न कर एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद युवक के रस्सी से हाथ पैर बांध कर पीटा और पूछताछ कर आरती के मांग में लगे सिंदूर को धुलवा कर युवक द्वारा मांग मे सिंदूर डाल कर शादी करा दी. इस घटना का वीडियो भी बनाकर अब सोशल मिडिया पर वायरल किया गया. जबकि आरती को छोड़कर युवक शुक्रवार को फरार हो गया. वहीं घटना के बाद आरती का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस से किसी ने नहीं की शिकायत

बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष चंद्रदीप प्रभाकर ने कहा कि दोनों बालिग हैं. किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. थाने में सूचना दर्ज कर दोनों को छोड़ दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होंगी. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि महिला और प्रेमी की कुछ ही दूरी पर दुकान थी. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो सकता है.साभार टीवी 9.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने