आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव में प्रेमी ने विवाहिता की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा किया है। अविवाहित प्रेमी विवाहिता से पीछा छुड़ाना चाहता था।
पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव निवासी अमरावती पत्नी संजय की बुधवार की शाम को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। संजय की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी विकास निवासी दावनपारा थाना पवई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास हमीरपुर गांव से पकड़ा गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी विकास के घर के पास विवाहिता अमरावती का घर था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। दोनों मिलते-जुलते थे और फोन पर बातें करते थे। कुछ दिनों से अमरावती दूसरे युवक से बात करने लगी थी। जिससे विकास ने अमरावती से दूरी बना ली थी। वह अमरावती से बात नहीं कर रहा था। बुधवार की शाम को विकास अपने घर के पास कुल्हाडी से लकड़ी काट रहा था। तभी अमरावती उसके पास आ गई। दोनों में विवाद हो गया और हाथापाई होने लगी। इस दौरान विकास ने कुल्हाड़ी से अमरावती के गर्दन पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें