JAUNPUR: पुलिस व स्वॉट टीम ने महिला की चेन लूटने वाले आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

JAUNPUR: पुलिस व स्वॉट टीम ने महिला की चेन लूटने वाले आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने शुक्रवार की रात कुसरना में हुई चेन लूट के आरोपी की तलाश के दौरान मुठभेड़ में चंद्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।

उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। लूट के आरोपी के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल व 4.40 ग्राम गला हुआ सोना बरामद हुआ है। पुलिस ने लूट गई चेन खरीदने वाले सराफ को भी गिरफ्तार कर लिया।क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया शुक्रवार की रात सूचना मिली कि12 जून को कुसरना में हुई चेन लूट की घटना के आरोपी को पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया के चौराहे के पास घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। एक बाइक से जा रहे दो बदमाशा खुद को पुलिस से घिरा देखकर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की। गोली चंद्रदीप पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी के बाएं पैर में लगी। पुलिस उसे गिरफ्तार कर सीएचसी केराकत ले गई। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से एक अन्य आरोपी लवकुश पाल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी भाग गया। चंद्रदीप पटेल ने बताया कि लूटी गई चेन किशन ज्वैलर्स काॅशीराम आवास शिवपुर पर बेचा गया था। पूछताछ के बाद मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर संजय सेठ निवासी थानागद्दी थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। उसने लूटी गई चेन 20 हजार रुपये में खरीदने और उसे गला देने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने एक बटन के आकार का सोना वजन 4.40 ग्राम बरामद कराया।।
ये थी घटना :-घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसरना गांव में ही 12 जून की देर शाम हुई एक और चेन लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। मायके आई प्रियंका पाल को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बीच सड़क थप्पड़ मारकर सोने की चेन लूट ली थी। इसके बाद हनुमान नगर चौराहे से खुज्जी मोड़ की ओर भाग गए थे।साभार ए यू।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने