जौनपुर। नेवादा तिहरा हत्याकांड के 50 हजार के इनामी अरविंद नागर गोलू को पकड़ने के लिए एसटीएफ लखनऊ की टीम शुक्रवार की रात महराजगंज क्षेत्र में पहुंची। एसटीएफ लखनऊ व महराजगंज थाने की पुलिस ने डड़वा मोड़ के पास बाइक सवार को अरविंद नागर समझकर रोकने का प्रयास किया।
बाइक पर सवार दोनों बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर प्रमोद तिवारी निवासी उसरौली पठकौली प्रतापगढ़ और राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी ताला थाना कंधई प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों असलहा तस्कर हैं। थानाध्यक्ष महराजगंज अमित पांडेय ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ की टीम अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू के संबंध में सूचना एकत्रित कर रही थी। सूचना मिली कि अरविंद कुमार नागर शुक्रवार की रात जौनपुर के थाना महाराजगंज क्षेत्र में है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ महराजगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद महराजगंज थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम एबीएस पुलिस चौकी पहुंच गई। आस-पास के क्षेत्रों में तलाश शुरू हुई। टीम बदलापुर से महाराजगंज जाने वाले रास्ते पर डड़वा मोड़ पर पहुंची तो एक बाइक पर दो व्यक्ति बैठे थे। अचानक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।
प्रमोद पहले भी शस्त्र तस्करी में जा चुका है जेल-पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह प्रतापगढ़ के राजाराम सरोज से 50 से 60 हजार रुपये में पिस्टल खरीदकर लाते हैं और इन्हें महंगे दामों पर बेचते हैं। प्रमोद तिवारी पहले भी शस्त्र तस्करी में जेल जा चुका है। यहां पर एक अपराधी ने पिस्टल खरीदने के लिए बुलाया था। पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्टल, मैगजीन, एक रिवाल्वर, तीन मैगजीन, 4 कारतूस व मोबाइल, बाइक बरामद की है। साभार ए यू।
![]() |
पकड़े गए असलहा तस्कर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें