JAUNPUR: संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव,परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

JAUNPUR: संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव,परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के चिटको मड़ार गांव में सोमवार की रात नवविवाहिता रीता देवी (22) का शव कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चंदवक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मायका पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज हत्या करार देते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर पति गणेश राजभर, वासु, मीता देवी, दिनेश, रीना देवी और उमेश राजभर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के देवराई गांव के निवासी लालबहादुर राजभर की बेटी रीता का विवाह मड़ार गांव निवासी गणेश राजभर के साथ महज एक साल पहले ही हुआ था। रीता सोमवार रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। दूसरे दिन सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो जेठानी रीना देवी ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। रीता पंखे से साड़ी के सहारे झूल रही थी।
उसकी चीख-पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पति गणेश राजभर मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। रीता की मौत की खबर सुनकर मायके से उसकी मां सरस्वती देवी और बहन सोनल घटनास्थल पर पहुँचीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदवक पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। रीता का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
रीता की मां सरस्वती की तहरीर पर पुलिस ने पति गणेश राजभर, ससुर वासु राजभर, सास मीता देवी, जेठ दिनेश राजभर, जेठानी रीना देवी और देवर उमेश राजभर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साभार ए यू।

रीता राजभर,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने