ऐसा क्या हुआ कि एक IAS अधिकारी को वकीलों के सामने लगानी पड़ी उठक-बैठक, देखें वायरल वीडियो

ऐसा क्या हुआ कि एक IAS अधिकारी को वकीलों के सामने लगानी पड़ी उठक-बैठक, देखें वायरल वीडियो

शाहजहांपुर। जनपद में अपनी ज्वाइनिंग के पहले ही दिन आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह को हंगामे का सामना करना पड़ा। वकीलों की नराजगी को लेकर कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी। एक आईएएस अधिकारी की इस तरह से कान पकड़ कर उठक-बैठक करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिंकू सिंह ने मंगलवार को ही पुवायां तहसील में ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए। इसी बीच तहसील परिसर में एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देख रिंकू सिंह नाराज हो गए।

उन्होंने मुंशी से ऐसा करने के कारण उठक-बैठक कराई। इसके साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी भी दी। यह खबर वहां से कुछ दूर चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची तो आक्रोश फैल गया। उठक बैठक करने वाला मुंशी भी धरना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसडीएम रिंकू सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद ही धरना स्थल पर पहुंच गए और कहा कि खुले में पेशाब करना गलत है, चाहे कोई भी हो। इस पर वकीलों ने तंज कसते हुए कहा कि एसडीएम साहब भी उठक-बैठक लगाएं। इस पर एसडीएम ने पूछा कि तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी कौन है, जवाब मिला-आप। फिर क्या था, एसडीएम ने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक शुरू कर दी।

उन्हें रोकने की कोशिश एक मुंशी ने की तो एसडीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने दोबारा उठक-बैठक लगाई। यह देख बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उन्हें रोका और माहौल शांत करने का प्रयास किया। विवाद बढ़ता देख एडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन दोपहर तीन बजे तक धरना जारी रहा। वकीलों का कहना था कि किसी भी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामला अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। साभार एचटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1950142156976341243?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने