JAUNPUR: दरोगा की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उनके शव को लेने के लिए आपस में भिड़ी दोनों पत्नियां, देखें वीडियो

JAUNPUR: दरोगा की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उनके शव को लेने के लिए आपस में भिड़ी दोनों पत्नियां, देखें वीडियो

जालौन। संदिग्ध हालात में दरोगा संजय कुमार पाठक की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उनकी दोनों पत्नियां मंगलवार को भिड़ गईं। दोनों में जमकर मारपीट हुई। एक पत्नी पहली होने की बात कहकर अपना हक जता रही थी।

दूसरी ने साथ में रहने की बात कहकर शव ले जाने की बात कही। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने जौनपुर में रहने वाले दरोगा के पिता के शव सुपुर्द किया। दरोगा संजय पाठक मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले थे। वह उरई जिले की नगर कोतवाली में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी पर आए थे। यहां दूसरी पत्नी आराधना के पास आदिलनगर वाले घर में थे।

सोमवार रात एकाएक हालत बिगड़ी। परिवारीजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर गांव में रह रही पहली पत्नी चंद्र कुमारी, तीन बेटियां और बेटा आशीष भी आ गए। इसके साथ ही उनके पिता भी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव के सुपुर्दगीनामा के दौरान दोनों पत्नियां भिड़ गईं। नोकझोंक के बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने शव उनके पिता दयाशंकर पाठक के सुपुर्द किया। इसके बाद वह शव लेकर गृह जनपद चले गए। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दरोगा संजय की पहली पत्नी चंद्रकुमारी परिवार के साथ जौनपुर पैतृक आवास में रहती थीं। वहीं, उन्होंने दूसरी शादी आराधना से वर्ष 2016 में की थी। आराधना के दो बच्चे अभिनव और अरनव हैं। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा और हार्ट सुरक्षित किया गया है। साभार एचटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1950231144420843913?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने