आजमगढ़। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी देवरा जदीद (जमुनिहवा) गांव में मंगलवार की शाम मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट के दौरान विपक्षी द्वारा भाले से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
वहीं दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।
ये है पूरा मामला
महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी देवरा जदीद (जमुनिहवा) गांव निवासी मनीराम निषाद (38) ट्रक चालक था। वह दो माह से घर पर ही रह रहा था। मंगलवार की शाम करीब चार बजे उसके घर की बिजली खराब हो गई। मनीराम निषाद, खंभे पर अपनी केबल को सही कर रहा था। उसी खंभे पर पड़ोसी का भी केबल लगा था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और बात मारपीट तक पहुंच गई।
झगड़े के दौरान विपक्षी ने मनीराम के कमर के ऊपर भाले (धारदार हथियार) से वार कर दिया। वहीं बचाव के लिए आया उसका भतीजा चंदन (21) और पुत्तुल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन आनन-फानन मनीराम को बाइक से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिवार में मचा कोहराम
वहीं चंदन और पुत्तुल को भी गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज भी चल रहा है। सूचना मिलने पर महाराजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मनीराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराजगंज थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्या ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घर में मची चीख-पुकार
मृतक मनीराम निषाद पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी लीला देवी और एक छोटा पुत्र है। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी। वहीं घर में चीख-पुकार मची हुई है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें