प्रेमी संग OYO होटल में गई बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पूरे इलाके में मची सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

प्रेमी संग OYO होटल में गई बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पूरे इलाके में मची सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

फरीदाबाद। प्यार के नाम पर खून के खेल पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रहे हैं। कहीं प्रेमी-प्रेमिका मिलकर पति की हत्या कर रहे हैं, तो कहीं शादी के लिए पत्नी को रास्ते से हटा दिया जा रहा है।

ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है, जहां एक ओयो होटल के कमरे में एक युवती की लाश संदिग्ध हालत में मिली। यह युवती ICICI बैंक में काम करती थी और अपने प्रेमी के साथ होटल में समय बिताने आई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

ओयो होटल में मिली लाश, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती का नाम शीबा था, जो ICICI बैंक में नौकरी करती थी। शीबा और उसके प्रेमी दीपक के बीच पिछले 10 साल से प्रेम संबंध थे। दोनों अक्सर मिलते-जुलते रहते थे और दीपक ने शीबा से शादी का वादा भी किया था। कुछ दिन पहले दोनों ने फरीदाबाद के एक ओयो होटल में कुछ घंटों के लिए कमरा बुक किया और वहां रोमांस के लिए पहुंचे। लेकिन कुछ ही घंटों बाद होटल के कमरे में शीबा की लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

दूसरे धर्म की थी शीबा, शादी का था दबाव

पुलिस के अनुसार, शीबा की गला दबाकर हत्या की गई है। जांच में सामने आया कि शीबा और दीपक अलग-अलग धर्मों से थे। शीबा शादी के लिए दीपक पर दबाव बना रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था। पुलिस का मानना है कि इसी बात से गुस्साए दीपक ने शीबा की हत्या कर दी। शीबा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साभार यूपी यूके लाइव।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने